स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में ‘ब्राउलन वुड आउल’ उल्लुओं के परिवार का नन्हा सदस्य पेड़ से गिर गया| जिसे वन विभाग ने रैस्क्यू कर उपचार के लिए ज़ू में पहुंचा दिया । दूसरे बच्चे को रैस्क्यू के दौरान उल्लू दंपत्ति ने वन कर्मचारी पर हमला बोल दिया ।
नैनीताल में अयारपाटा के जंगल में पिछले कुछ दिनों से ‘ब्राउलन वुड आउल’ परिवार का एक नर उल्लू, एक मादा और दो बच्चों का परिवार आने जाने वालों को लगातार दिख रहा था । उल्लुओं का परिवार सबकी आंखों में चढ़ गया था ।
शनिवार सवेरे उल्लू का एक बीमार बच्चा पेड़ से नीचे गिर गया । तांत्रिक महत्व के इन बहुमूल्य उल्लुओं को तस्करों से बचाने के लिए वन विभाग ने रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया । बीमार बच्चे को इलाज के लिए नैनीताल के उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान(ज़ू)भेजा गया ।
इसके बाद वन विभाग और दमकल विभाग ने पेड़ पर बैठे एक और क्रियाहीन उल्लू को रैस्क्यू करने के लिए लंबी सीडी मंगवाकर पेड़ पर लगाई । जैसे ही वनकर्मी रैस्क्यू के लिए पेड़ पर चढ़ा, उल्लू दंपत्ति ने उसपर हमला कर अपने बच्चे को बचाने का प्रयास किया ।
परिस्थिति को देखते हुए विभाग ने उल्लुओं को उनके प्राकृतिक वास में ही रहने देने का निर्णय लिया । जानकारी के अनुसार उल्लुओं की उम्र 30 वर्ष की होती है । ये वन्यजीव की श्रेणी में शिड्यूल 4 में आते हैं ।