सतपाल धानिया/विकासनगर
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में चौदह मार्च को तब्लीगी जमात में शामिल हुए चार युवकों, गांव की एक महिला व पांच साल की बच्ची को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है।
निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी में शामिल होने गए सहसपुर विधानसभा के टिमली गांव के चार युवकों को चिकित्सा विभाग की टीम देहरादून आइसोलेशन सेंटर ले गयी है। चारों युवक मेडिकल कराने क्षेत्र के हॉस्पिटल गए थे, लेकिन हॉस्पिटल ने चिकित्सा विभाग को इसकी जानकारी दे दी। जिस पर देहरादून से चिकित्सा विभाग की टीम एहतियात के तौर पर चारों युवकों को अपने साथ मेडिकल परीक्षण के लिए देहरादून लेकर चली गयी। हालांकि अभी चारों युवकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पायी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कोई संक्रमण है या नहीं।
वहीं टिमली गांव की ही एक महिला और पांच साल की लड़की को खांसी की शिकायत होने के कारण देहरादून मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है।
चिकित्सा विभाग की टीम का कहना है कि सैंपल जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि इन्हें कोरोना संक्रमण है या नहीं। साथ ही बताया कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती, चारों युवकों महिला और बच्ची को ऐहतियात के तौर पर आइसोलेसन वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। कहा कि निजामुद्दीन से आये किसी भी युवक को सतर्कता और संक्रमण न फैले, इसलिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी हो गया है। जिस तरह से निजामुद्दीन मरकज से कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हंै, इससे चिंता होना स्वाभाविक है।