रिपोर्टर / शान्ति टम्टा
स्थान – बड़कोट
नौगांव 12 दिसम्बर| विकासखंड नौगांव के सभागार में सोमवार को पंचायती राज विभाग के माध्यम से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्येष्ठ प्रमुख कृष्ण सिंह राणा द्वारा किया गया| इस अवसर पर हिमालयन एजुकेशनल एंड हिल्स डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को सतत विकास लक्ष्यों हेतु 9 थीमों पर आधारित कार्यों एवं उनसे संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी गई|
इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख द्वारा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आव्हान किया गया| उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा जिससे ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यों की उन्हें भी जानकारी हो सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रशिक्षक डॉ जगेंद्र सिंह रावत ने सतत विकास लक्ष्यों को लेकर पंचायती राज विभाग द्वारा बनाई गई नौ थीम जिसमें गरीबी मुक्त गांव,स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जल ग्राम, स्वच्छ और हरित ग्राम, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाले गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव एवं महिला हितैषी गांव के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर संस्था के समन्वयक एवं प्रशिक्षक सुजीत थपलियाल ने कहा की सतत विकास से हमारा अभिप्राय ऐसे विकास से है, जो हमारी भावी पीढ़ियों की अपनी जरूरतें पूरी करने की योग्यता को प्रभावित किए बिना वर्तमान समय की आवश्यकताएं पूरी करे।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि वैश्विक लक्ष्यों में गरीबी खत्म करना, पर्यावरण की रक्षा, आर्थिक असमानता को कम करना और सभी के लिए शान्ति एवं न्याय सुनिश्चित करना सतत विकास लक्ष्यों में शामिल है। इसमें 17 सतत विकास लक्ष्य रखे गये है। जिन्हें खंड स्तर के सभी अधिकारी एवं कार्मिक भली-भांति जानकर कार्यवाही करेंगे|
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, एडीओ पंचायत डीडी आर्य, कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी नेगी, संस्था के अध्यक्ष प्रकाश रमोला, गोपाल नौटियाल सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे|