पंचायतीराज आउटसोर्स कर्मियों के अनशन को उक्रांद का समर्थन
पंचायती राज विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों के अनशन को उत्तराखंड क्रांति दल ने भी अपना समर्थन दिया है। आज उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता देहरादून में स्थित अनशन स्थल पर गए और उनके समर्थन में उपवास पर बैठ गए। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में जमकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। इसके साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के संगठन सचिव उमेश खंडूरी आज धरना स्थल पर इन कर्मचारियों के समर्थन में उपवास पर रहे।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि, यदि प्रदेश सरकार चाहे तो मात्र आधा परसेंट के विभागीय बजट से इन कर्मचारियों के वेतन की समस्या हल हो सकती है लेकिन त्रिवेंद्र सरकार जरा भी इन कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है।
उत्तराखंड क्रांति दल के संगठन सचिव उमेश खंडूड़ी ने कहा कि पंचायत राज विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों सरकार को जरा भी चिंता नहीं है। श्री खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल तन मन धन से बर्खास्त कर्मचारियों के साथ खड़ा है।
धरना स्थल पर मौजूद उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा ने इन कर्मचारियों के समर्थन में शासन और सरकार से बात करने का आश्वासन दिया तथा इनकी मांग न माने जाने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि पंचायत राज विभाग के 95 कनिष्ठ अभियंता और 281 डाटा एंट्री ऑपरेटर को 11 महीने तक काम देने के बाद सरकार ने बजट के अभाव में इन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। मार्च में इन कर्मचारियों को निकाला गया था। तब कोरोनाकाल अपने चरम पर था।
दुखद बात यह है कि आउट सोर्स कंपनी ने इन कर्मचारियों का पीएफ और अन्य वेतन के मद में काफी भुगतान करना अभी बाकी है। लेकिन आउटसोर्स कंपनी भी इन कर्मचारियों की बात सुनने को तैयार नहीं है। इन कर्मचारियों का कहना है कि विभागीय मंत्री अरविंद पांडे उन्हें सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं तथा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें अभी तक मिलने का भी वक्त नहीं दिया है। जबकि धरना देते हुए उन्हें 2 महीने से भी ज्यादा वक्त हो गया है।
इन कर्मचारियों का कहना है कि वह अब आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और तब तक अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती। अनशन स्थल पर आज उत्तराखंड क्रांति दल की युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत ने कहा कि इन कर्मचारियों के समर्थन में युवा मोर्चा जल्दी ही उग्र आंदोलन छेड़ेगा।