अनुज नेगी
देहरादून। कोरोना संक्रमण से शत-प्रतिशत मुक्त करने का दावा करने वाली पतंजलि संस्थान की मुश्किलें बढ़ी बढ़ती नजर आ रही है। पतंजलि योगपीठ संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण के इलाज हेतु निर्मित की गई औषधि के प्रचार पर लगाई रोक लगा दी है। CORONA के सफल इलाज के दावे पर भारतीय आयुष मंत्रालय ने संज्ञान लिया है।
बाबा रामदेव ने आज कोरोना संक्रमण के लिए कोरोनिल नामक औषधि निर्मित करने का दावे के साथ एक हफ्ते में ही की थी। इस औषधि को बाजार में लाने की घोषणा की थी, वहीं आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से औषधि के दावे के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है। आयुष मंत्रालय द्वारा जांच होने तक विज्ञापन अथवा प्रचार जारी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर पतंजलि ने सारी डिटेल आयुष मंत्रालय को भेज दी है।