पौड़ी विधायक ने कराई मुख्यमंत्री की किरकिरी
रिपोर्ट- राज
पौड़ी। स्थानीय विधायक के कमीशन प्रकरण ने कंडोलिया पार्क के लोकापर्ण को पौड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की खूब किरकिरी कराई। कांग्रेस ने इस मामले को उछालते हुए मुख्यमंत्री का जमकर विरोध किया। इसके अलावा यह मामला स्थानीय निवासियों में भी चर्चा का विषय बना रहा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी पहुंचे थे। लेकिन पौड़ी विधायक मुकेश कोली के 25 प्रतिशत कमीशन संबंधी मामले ने यहां मुख्यमंत्री की खूब किरकिरी कराई। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए मुख्यमंत्री का जमकर विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र रावत व विधायक मुकेश कोली के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने का प्रयास भी किया। पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री को बैठक स्थल तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत की। वन वे का उल्घंन कर मुख्यमंत्री को बैठक स्थल तक ले जाया गया। पुलिस के इस निर्णय की भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा की।
यह है कमीशन प्रकरण
पौड़ी विधायक मुकेश कोली पर उन्हीं की पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने विधायक निधि के विकास कार्यों में 25 फ़ीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया था। पूर्व विधायक का यह आरोप सोशल मीडिया सहित प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर खूब छाया रहा। जिस पर कांग्रेस, यूकेडी सहित कई अन्य पार्टियों ने भी पौड़ी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया था। यूकेडी ने पौड़ी विधायक की सदस्यता समाप्त करने की मांग भी की थी, वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की थी।