पौड़ी के शिक्षक की KBC मे एंट्री।अमिताभ के संग आएंगे नजर

पौड़ी के शिक्षक की KBC में एंट्री, अमिताभ बच्चन के साथ आएंगे नजर नैनीडांडा के शिक्षक धर्मेंद्र नेगी

अनुज नेगी
पौड़ी।टीवी के मशहूर क्विज रियेलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का आगाज हो चुका है। KBC लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है, ये तो आप जानते ही हैं। कई लोग तो केबीसी में रकम जीतने नहीं, बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एक झलक देखने, उनसे हाथ मिलाने का सपना लेकर जाते हैं।
ऐसे ही खुशकिस्मत लोगों में से एक हैं उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदेई (नैनीडांडा) में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात धर्मेंद्र नेगी का चयन सोनी टीवी के सीरियल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए हुआ है।


केबीसी की रिकाडिंग के लिए धर्मेंद्र नेगी आजकल मुंबई गए हैं। यह रिकॉर्डिंग 25 अगस्त तक चलगी. उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी गए हैं. एक सप्ताह पहले केबीसी की एक टीम रिकॉर्डिंग के लिए उनके विद्यालय जगदेई, उनके आवास रामनगर पहुंची,
धर्मेंद्र नेगी केबीसी में पूरे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। केबीसी में एंट्री तक का सफर तो उन्होंने पूरा कर ही लिया है, अब उम्मीद है कि वो जल्द ही हॉट सीट पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ गुफ्तगू करते दिखेंगे।


आपको बतादे धर्मेंद्र सिंह नेगी रिखणीखाल के चुरानी गांव के रहने वाले हैं। पेशे से शिक्षक हैं। नैनीडांडा के स्कूल में पढ़ाते हैं। इसके साथ ही उन्हें साहित्य में भी गहरी रुचि है। लेखक बिरादरी में हर कोई उन्हें पहचानता है। केबीसी में सेलेक्ट होने के बाद धर्मेंद्र सिंह मुंबई पहुंच गए हैं। इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं। उनकी इस उपलब्धि से रिखणीखाल के लोग बहुत खुश हैं। उनकी जीत के लिए दुआएं मांग रहे हैं।
पर्वतजन टीम की तरफ से भी धर्मेंद्र सिंह नेगी को ढेर सारी शुभकामनाएं। उम्मीद है उन्हें जल्द ही हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा, और लाखों उत्तराखंडी उन्हें करोड़पति बनते देखेंगे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts