पौड़ी,मुकेश बछेती
नैनीताल, कमल जगाती
उत्तराखंड में आज 43 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमित का आंकड़ा 2344 पहुंच गया है।पौड़ी में क्वारंटिन सेंटरों में मृत्यु का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में पौड़ी में आज होमक्वारंटिन में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
महिला पिछले हफ्ते ही दिल्ली से अपने गांव सबदरखाल के कुंडी गांव पहुंची थी महिला को होमक्वारंटिन में अभी 7 दिन हुए थे। स्वास्थ्य विभाग ने महिला की मृत्यु का कारण साफ नहीं किया है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। जिसके बाद पौड़ी जिले में क्वारंटिन सेंटरों में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 पहुंच गया है इनमें से दो सुसाइड केस हैं।
उधर टिहरी मे प्रताप नगर से बोराड़ी सिफ्ट हुई महिला की मौत के बाद सैंपल पॉजिटिव आने के साथ ही हिंडोला खाल के 11 स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
महिला अंतिम वक्त में बोराड़ी अस्पताल में थी इसलिए बौराडी अस्पताल को भी सील कर दिया गया है।
नैनीताल मे एक युवक के पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए हुए गांव और क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में अस्पताल में अपना टेस्ट कराने के लिए पहुंचे हैं.।
नैनीताल मे बड़ी संख्या मे पहुंच रहे जांच कराने वाले
-दिल्ली से उत्तराखण्ड के नैनीताल पहुंचे युवक के बीते रोज कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आए क्षेत्र के सैकड़ों लोग अस्पताल में अपना चैकअप कराने पहुंच गए । डॉक्टरों की टीम ने उन्हें टैस्ट करने के बाद 14 दिन के होम क्वेरेन्टीन में भेज दिया है।
अस्पताल प्रबंधन अब उस पूरे क्षेत्र में जल्द आकस्मिक सैम्पलिंग की तैयारी कर रहा है, जहां 34 वर्षीय पॉजिटिव युवक रहा था ।
नैनीताल के स्थानीय बी.डी.पाण्डेय अस्पताल में आज सवेरे से ही एकाएक स्नो व्यू क्षेत्र से आए लोगों की भीड़ लग गई । यहां लोग अपने परिवार और छोटे छोटे बच्चों को लेकर कोरोना टैस्ट कराने पहुँच गए ।
अस्पताल में कोरोना जांच के काम में जुटे डॉ.प्रखर राज गंगोला बताया कि अस्पताल प्रशासन ने भी बढ़ती भीड़ देखते हुए सभी चिकित्सकों को तत्काल अस्पताल बुलवा लिया । स्नो व्यू क्षेत्र के इन लोगों ने अस्पताल प्रशासन को बताया की होम क्वेरेन्टीन में रह रहे युवक के वो लोग अलग अलग तरह से संपर्क में आए थे । दिल्ली से आए कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों को पहले ही संस्थागत क्वेरेन्टीन सेंटर भेजा गया है । युवक कोरोना ट्रीटमेंट सेंटर में एडमिट है । युवक दिल्ली से अपने भाई के साथ किसी की मृत्यु के अवसर पर नैनीताल आया था । युवक के भाई की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी जिसे दोबारा टैस्टिंग के लिए भेजा गया है । डॉक्टर गंगोला ने बताया कि युवक के संपर्कों के साथ जल्द क्षेत्र में आकस्मिक सैम्पलिंग की जाएगी ।