राजनीति के नशे में चूर निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा महिला जिला पंचायत सदस्य को कहे अपशब्द
कई राजनीतिक दिग्गजों के साथ संबंधों के लगाए आरोप
ऑडियो वायरल, मामला दर्ज
रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
*यमकेश्वर/ऋषिकेश।* राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का स्तर इतना गिर गया है कि पुरुष जनप्रतिनिधि महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना तक भूल गए हैं। यम्केश्वर विकासखंड की भदासि जिला पंचायत सीट से सदस्य क्रांति कपरवान का एक ऑडियो पर्वतजन के हाथ लगा है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरवान यमकेश्वर की जिला पंचायत उमरौली सीट से सदस्य आरती गौड़ को अमर्यादित एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग करते सुनाई पड़ रहे हैं।
ऑडियो में कह रहे हैं कि जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरवान भाजपा की उमरौली सीट से महिला जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ को कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि ‘तेरी औकात क्या है, तू क्या बोल रही थी कि नंगा करके मारूंगी’
इस पर महिला सदस्य आरती गौड़ कहती है कि ‘जो मुझसे बदतमीजी करेगा मैं उसे मारूंगी, छोडूंगी क्यों। आप मेरे लिए उल्टा सीधा बोल और लिख रहे हो। मैं किसी के भी कपड़े धोऊं या बर्तन आपको क्या मतलब, यह मेरी निजी जिंदगी है”
बदतमीजी की हद पार करते हुए क्रांति कपरवान इसके बाद कहते है कि “आप चाहे किसी के भी कपड़े धो या उतारो मुझे कोई मतलब नही”
इसके आगे क्रांति कपरवान दिग्गज भाजपा नेता हरक सिंह रावत का नाम लेकर कहते हैं “मैं हरक सिंह नहीं हूं मैं जो तुम उसके कपड़े, बर्तन धो कर आगे बढे हो, अगर मेरे बाप के पास जाओगे तो क्यों हालत कर दूंगा मैं तुम्हारी, मैं रितु खंडूरी नहीं हूं मैं। तुम तो हरक सिंह रावत की गुलामी करोगी।”
“अगर मेरे पिताजी इंद्र दत्त शर्मा ने बिस्तर की राजनीति करी होती तो वह भी मुख्यमंत्री होते।उन्होंने राज्य बनने के लिए 32 मुकदमे झेले हैं इतने तो हरक सिंह रावत ने भी नहीं झेले।” मामला यहीं पर शांत नहीं होता है वाद विवाद आगे बढ़ता है। आगे क्रांति कपरवान कहते हैं कि “कल तुम्हारा पुतला फूंकूंगा मैं, तुम्हारी औकात नहीं पुतला फूंकने की।”
धीरे-धीरे मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए क्रांति कपरवान यह भूल जाते हैं कि वह एक महिला जनप्रतिनिधि से बात कर रहे हैं और ऑडियो में आगे कहते हैं कि”तुम्हारी औकात सिर्फ वीडियो बनाने की है, आप बस वीडियो बनाने तक सीमित हो अब हरक के साथ वीडियो बनाओगी। तुम्हारे पिताजी की यही औकात थी कि दारू पीकर मर गए और मैं एक आंदोलनकारी का बेटा हूं। मुझे खुशी है कि मेरे पिता जी ने ऐसी बेटी पैदा नहीं करी कि जिसने एनडी तिवारी नीचे कुछ भी किया,मुझे खुशी है कि मेरे पिता जी ने आरती गौड़ जैसी बेटी पैदा नहीं करी।” इतना कुछ अपशब्द सुनने के बाद आरती गौड कहती है कि यह सब मेरी निजी जिंदगी है, मैं किसी के घर में कपड़ा धोंऊं या बर्तन किसी को कुछ कहने का हक नहीं है।”
इसके बाद महिला जनप्रतिनिधि फोन काट देती हैं।
दरअसल बीते कुछ दिनों से यह ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। आरती गौड़ का कहना है मैं दुगड्डा विकासखंड की रहने वाली भाजपा कार्यकर्ता हूं और यम्केश्वर विकासखंड में जिला पंचायत सदस्य हूं।
मेरी लोकप्रियता के चलते क्रांति मुझसे राजनीतिक रंजिश रखते हैं और आए दिन मेरे चरित्र को लेकर मेरा दुष्प्रचार करते रहते हैं। पिछले दिनों भी इन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मेरे खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी। जिस पर क्रांति कपरवान ने माफी भी मांगी थी। लेकिन पिछले सप्ताह रात 1 बजे करीब उन्होंने मुझे फोन कर अपशब्द कहे जिसकी शिकायत मैंने पुलिस से भी करी है। वहीं आरोपी जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरवान का कहना है कि इस महिला जनप्रतिनिधि ने मेरे स्व० पिताजी, जो कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रहे हैं, उनको लेकर अपशब्द कहे हैं। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है और समय आने पर मैं उसको सार्वजनिक करूंगा।
बहरहाल दो जिला पंचायत सदस्यों के इस विवाद में पुरुष जनप्रतिनिधि महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना भूल गए और मर्यादा की सभी हदें पार करते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। हालांकि क्रांति कपरवान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी और वर्तमान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ महिला जिला पंचायत सदस्य नाम जोड़ा गया जिससे इस पूरे प्रकरण में यम्केश्वर विकासखंड सहित पौड़ी जनपद और ऋषिकेश में राजनीति गरमा गई है। पूरे मामले पर भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने लक्ष्मण झूला थाने में क्रांति कपरवान के विरुद्ध तहरीर दी है। जिसे जांच के लिए पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाने में हस्तांतरित कर दिया है। जिससे अब भदासी जिला पंचायत सीट से सदस्य क्रांति कपरवान की मुश्किलें बढ़ना तय है।