रिपोर्ट /सलमान मलिक
रुड़की।
लीज पर लिए गए पेट्रोल पंप के सिक्योरिटी वापस लेने गए युवक पर पेट्रोल पंप स्वामियों ने हमला कर घायल कर दिया। इस प्रकार का आरोप पीड़ित के भाई गुलबाहर द्वारा गंगनहर कोतवाली में दी गई तहरीर में लगाया गया है। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली में गुलबहार पुत्र इरशाद निवासी शेखपुरी द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि, उन्होंने और उनके भाई ने 5 मार्च 2021 को देहरादून रोड स्थित रामपुर में एक पेट्रोल पंप एक लाख रुपए प्रति माह के हिसाब से लीज पर शादाब पुत्र शमशाद से लिया था।
तहरीर के अनुसार उन्होंने इसके लिए एक करोड़ 60 लाख रुपए सिक्योरिटी भी दी थी आरोप लगाया है कि शादाब व उसके परिवार के लोग किए गए ईकरारनामें की शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे और पेट्रोल पंप नहीं चलाने दे रहे थे आरोप है कि 1 अप्रैल को शादाब उनके भाई ने उनके चचेरे भाई मोहसिन की पिटाई कर दी मामला कुछ लोगों की मध्यस्ता के बाद निपट गया था और शादाब ने 12 जून को सिक्युरिटी के पैसे लौटाने का वादा किया था लेकिन पैसे नही लौटाए।
अब आरोप है कि, शनिवार रात एक बार फिर से पेट्रोल पंप स्वामी व ने उनके भाई सोएब पर इब्राहिमपुर में लाठी डंडों पर सरियों से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए और हमलावरों से बचाकर उसे अस्पताल ले गए। वह गम्भीर हालत में अस्प्ताल में भर्ती है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।