स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को रोककर नैनीताल पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर चालान कर चेतावनी देकर छोड़ा । पर्यटकों का कहना है कि,नियमों का पालन कर ही आना चाहिए ।
नैनीताल में कोविड कर्फ्यू के दौरान पर्यटकों को पुलिस की कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है। वीकेंड मनाने के लिए नैनीताल पहुँचे पर्यटकों को देखते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया और पर्यटकों से आर.टी.पी.सी.आर.नैगेटिव रिपोर्ट और ट्रैवल पास दिखाने को कहा । दूसरे राज्यों से पहुंचे काफी पर्यटक बिना आर.टी.पी.सी.आर.की नैगेटिव रिपोर्ट और बिना अनिवार्य पास के नैनीताल में घूम रहे थे।
नियमावली के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू को प्रभावी बनाने को जारी एस.ओ.पी.में स्पष्ट लिखा है कि दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड के स्मार्ट सिटी पोर्टल देहरादून में ऑनलाइन पंजीकरण कराना और 72 घंटो के अंदर की आर.टी.पी.सी.आर.नैगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है । लेकिन पर्यटक कोविड गाईडलाइन को ताक में रखकर पहाड़ो में प्रवेश कर रहे है। नैनीताल पुलिस ने आज नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्यवाही की।
नियमों से चलने वाले पर्यटकों के अनुसार पुलिस चैकिंग नियमों के अनुसार कर रही है, जिसे मानना जरूरी है । उनका कहना है कि हमारी चैकिंग की गई और यहां नियमों का पालन कर ही आना पड़ेगा ।