वीडियो : पुलिस जवान ने टोलकर्मी को पीटा। टोल टैक्स मांगने पर खुलेआम गुंडागर्दी

उत्तराखंड,ऊ.सिंह नगर
18/07/2019

फिर आया मित्र पुलिस का खतरनाक चेहरा सामने

टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पुलिसकर्मी की दबंगई।
सूत्रो की मने तो मामला सिर्फ टोल मांगने और आईडी कार्ड मांगने का है।तो हुआ यूँ की किच्छा निवासी एक पुलिसकर्मी जब एन एच 74 पर बने टोलप्लाजा पर अपनी चार पहिया वाहन से पहुंचा तो वहां अपनी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे गरीब कर्मचारी ने इनसे टोल मांगने की गुस्ताखी कर डाली।और साथ ही इनसे इनका आई डी कार्ड मांग लिया।
बस फिर क्या था उस टोल कर्मी को तो पता भी नही था की वह किससे आईडी कार्ड मांग रहा है।क्योकि यह सब तो सिर्फ पुलिस ही कर सकती है।

देखिए वीडियो 1

https://youtu.be/BdEuPxG2nX4

जो हुआ वह देखने लायक और खतरनाक मंजर था।
टोलकर्मि के 70 रुपये मांगने और टोल प्लाजा के नियमानुसार आई डी कार्ड मांगने पर इस पुलिस कर्मी को शायद अपनी ऐसी इन्सल्ट महसूस हुई या कह सकते है की खुद की पुलिस विभाग में जुड़े होने की ऐसी सनक इसके सर पर सवार हुई की साहब ने उस टोलकर्मि पर अपने सर से ही हमला कर दिया।

देखिए वीडियो 2

https://youtu.be/b8wLtHL1Zfw

बस फिर क्या था शुरू हो गयी हाथापाई और बाद में उसको मारना शुरू कर दिया जो की वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
वहाँ मौजूद लालपुर पुलिस चोकी के दो सिपाही भी वहाँ पहुँच गए और मामला शांत कराने लग गए लेकिन 23 नम्बर की टी शर्ट पहने खुद को एस ओ जी विभाग से सम्बंधित बताने वाले पुलिस कर्मी पर टोल मांगने वाले को मारने और खुद के सर पर सवार जूनून कहां किसी को देख पाता तो जनाब ने अपने विभाग के पुलिस कर्मियो से ही धक्का मुक्की कर दी और उनके सामने ही अपने सर से उस टोलकर्मि को मारते रहे और वह अन्य पुलिस वाले तमाशबीन बनकर देखते रहे।
अगर यह गुस्ताखी किसी आम इंसान ने कर दी होती तो जग जाहिर है की क्या होता।
सूत्रो की माने तो मामला कल रात्रि करीब 11 बजे का है। दरअसल वह टोलकर्मि शायद पुलिस कर्मी से टोल नही भी मांगता लेकिन उक्त पुलिस कर्मी जिसका नाम पवन बताया जा रहा है और इसके दो भाई है जो वह भी पुलिस विभाग में ही है।वह सादे कपड़ो में था जो वीडियो में दिख रहा है।
इसिलिय उसने इन 23 नम्बर की टी शर्ट पहने पुलिस वाले सिपाही से आईडी कार्ड और टोल मांगने की गुस्ताखी कर डाली।
ऐसे कुछ पुलिसकर्मियो की वजह से मित्र पुलिस पर दाग लगता रहता है।
यह कोई आज की बात नही है ऐसे बहुत से वाक्य है जो आय दिन घटते रहते है।बरहाल देखना होगा की पुलिस महकमा क्या इस पुलिस कर्मी को बचाने का प्रयास करता है या फिर कार्यवाही।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts