पुलिस के चंगुल से पोक्सो का कैदी फरार
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड में आज शाम नैनीताल जेल लाया जा रहा पॉक्सो का कैदी, पहाड़ी से नीचे छलांग लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने नीचे के गांव और नदी मार्ग में तलाशी अभियान शुरू किया। बता दें कि, नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में डोलमार और दो गांव के बीच भेड़िया पखान में पहाड़ी से मलुवा आया था। जहां कैदी वाहन रोका गया था, आरोपी भावेश वहीं से खाई में कूदकर फरार हो गया।
सड़क के नीचे ज्योली गांव के लोग भी पुलिस के साथ आरोपी की खोजबीन में जुट गए हैं। कैदी मुरादाबाद के ठाकुरद्वारे का रहने वाला बताया जा रहा है। बरसात के कारण खोजबीन करने में पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले 4 जुलाई को भी एक कैदी विप्लव सरकार को सितारगंज जेल से कोरोना टैस्ट के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था, जहां से आरोपी फरार हो गया था। एक अन्य कैदी भी नैनीताल को लाते समय पुलिस को चकमा देकर पूर्व में फरार हो चुका है। जिसे सर्च करके गिरफ्तार कर लिया गया था।