लोकेशन :- हल्द्वानी
रिपोर्टर :- विशाल सक्सेना
हल्द्वानी में भाजपा के उत्तरी मंडल के सभी पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा देने से जहां पार्टी के अंदर असंतोष का माहौल दिखने लग गया है तो विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तरी मंडल का चुनाव से पहले सभी पदों से इस्तीफा देना पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करने का काम कर रहा है।
वहीं उत्तरी मंडल के मंडल अध्यक्ष नवीन पंत ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया ,जिसमें उन्होंने बीजेपी के जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी पर मानसिक तौर पर उतपीड़न करने का आरोप लगाया है ।
उनका कहना है कि, जिला महामंत्री प्रदीप जेनौटी समय-समय पर मानसिक तौर पर कई माध्यमों से उन्हें नीचा दिखाने का कार्य किया जा रहा था ।
उनका कहना है कि, भाजपा जिला महामंत्री पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ लगातार अवहेलना करने का कार्य कर रहें थे, जिससे उत्तरी मंडल के सभी पुरुष और महिला पदाधिकारियों के द्वारा सभी पदों से मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा ।
गौरतलब है कि भाजपा के संगठन के ढांचे में जहां हल्द्वानी विधानसभा में उत्तरी मंडल का अहम रोल माना जाता है तो वही इस्तीफा देने वाले उत्तरी मंडल के पदाधिकारियों ने पार्टी के जिला महामंत्री पर गंभीर आरोप लगाए है ।