दरोगा नीरज कठैत के तबादले पर सवाल उठ रहे हैं। बिना मास्क पहने मसूरी में घूम रहे रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा का चालान काटने वाले दरोगा नीरज कठैत का तबादला कालसी में कर दिया गया।
अभी हाल ही में रुड़की के विधायक श्री प्रदीप बत्रा द्वारा मसूरी में घूमने के दौरान मास्क न पहनने के मामले में चालान होने का वीडियो वायरल हुआ था ।जिससे पुलिस द्वारा इस मामले में एक अधिकारी को जांच सौंपी गई है ।
अभी जाँच चल ही रही हैं लेकिन पुलिस द्वारा जल्दबाजी एवं दबाव में संबंधित दरोगा का स्थानांतरण कालसी कर देना पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाता है ।
क्या विधायक द्वारा पुलिस दरोगा पर नोट फेकना सही था । अगर सही नहीं था तो एक पक्षीय कार्रवाई ही क्यों की गयी ।अगर विधायक की गलती है तो विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए था।
इस तरह एक तरफ़ा कार्रवाई से पुलिस का मनोबल गिरेगा ।