डंपिंग जोन के विरोध में क्षेत्रवासियों ने किया नगर निगम का घेराव
देहरादून। कारगी चौक के पास कबाड़ी पुल पर बने डंपिंग जोन के विरोध में क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में समस्त क्षेत्रवासियों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त कर नगर निगम का घेराव किया। इस दौरान सुरेंद्र ने कहा कि, डंपिंग जोन के चलते क्षेत्र में अत्यधिक दुर्गंध के कारण क्षेत्रवासियों का सांस लेना तक दुर्बर हो चुका है। साथ ही साथ डंपिंग जोन में कूड़े की गाड़ियां अव्यवस्थित होकर चलती हैं। जिससे हाईवे पर लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
डंपिंग जोन के कारण भविष्य में कैंसर जैसी घातक महामारी फैलने का भी डर बना हुआ है। जिसके चलते क्षेत्रवासी कारगी डंपिंग जोन को शीघ्र अति शीघ्र हटाने के लिए आज कारगी डंपिंग जोन पर एकत्रित होकर लखीबाग चौकी से कूच करते हुए नगर निगम का घेराव किया। ज्ञापन देते हुए क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, यदि शीघ्र अति शीघ्र डंपिंग जोन का निस्तारण नहीं किया गया तो, समस्त क्षेत्रवासी चक्का जाम करने पर बाध्य हो जाएंगे।
इस अवसर पर क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत, मोहनलाल कुकरेती, राम गोपाल गुप्ता, दिनेश पांडे, नरेश शर्मा, मोहन जोशी, राजेंद्र गौड़, सुरेश प्रसाद बंगवाल, सागर धुन्ना आदि उपस्थित रहे।