बुजुर्ग दंपत्ति के दोहरे हत्याकांड का खुलासा
– परिजनों ने पुलिस से की आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। पॉश इलाका शिवालिक नगर में बीती 12, 13 अक्टूबर की मध्यरात्रि को हुए बुजुर्ग दंपत्ति के दोहरे हत्याकांड का एसएसपी हरिद्वार ने रानीपुर कोतवाली में सफल खुलासा किया है। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस काफी दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही थी और देहरादून हरिद्वार की 10 टीमों के साथ पुलिस द्वारा जनपद में लगे करीब 1500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस हत्याकांड का खुलासा किया है। जहां इस निर्मम हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है तो वहीं इस खुलासे से मृतक बुजुर्ग दंपत्ति के परिजन भी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
रानीपुर कोतवाली में दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने पहुंचे एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्णा राज एस का कहना है कि, हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सत्येंद्र मृतक दंपति के सामने वाले मकान में किराए पर रहता था और दोनों मृतकों का परिचित था, इसलिए लूट के दौरान पहचान के डर से उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी। आरोपी सतेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसके पैर में पुलिस की गोली भी लगी है। आरोपी सतेंद्र पर पहले भी हत्या और लूट के मुक़दमे दर्ज है। इस घटना के खुलासे के लिए हरिद्वार देहरादून की अलग-अलग 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया था, इन पुलिस टीमों द्वारा हरिद्वार क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्र में लगे करीब 1500 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, आउट 150 किलोमीटर क्षेत्र में पुलिस द्वारा जांच करने के बाद आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
वही बुजुर्ग दंपति की हत्या के खुलासे के बाद बुजुर्ग दंपत्ति के परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नजर आए। परिजनों का कहना है कि, पुलिस के खुलासे से हम बहुत खुश हैं हम यह नहीं चाहते थे कि, इस घटना का खुलासा ना हो हमारी भगवान से प्रार्थना थी कि, हमारे परिजनों को न्याय मिले यह शातिर अपराधी है पहले भी यह आरोपी जेल से जमानत पर छूट चुके हैं। हम चाहते हैं कि यह आरोपी कभी जेल से ना छूटे और इनको इस निर्मम हत्या के लिए फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
शिवालिक नगर में हुए डबल मर्डर के बाद हरिद्वार पुलिस पर खुलासे को लेकर दबाव बना हुआ था, इस घटना में आला अधिकारी भी कई बार क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके थे जहां हरिद्वार पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर चैन की सांस ली है तो वहीं इस घटना के खुलासे से बुजुर्ग दंपत्ति के परिजन भी संतुष्ट और खुश नजर आए हैं वहीं उनकी मांग है कि, कानून इन्हें फांसी के फंदे पर लटका दे, तभी बुजुर्ग दंपत्ति को उचित न्याय मिल पाएगा।