स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों की कार स्थानीय लोगों की कार से मोड़ पर भिड़ गई । हादसे में एक व्यक्ति के चोट आई और उसे अस्पताल ले जाया गया।
नैनीताल से भवाली जाने के मार्ग में जोखिया स्थित मनसा देवी मंदिर के समीप लंबा मोड़ काटने के कारण एक पर्यटक का वाहन स्थानीय वाहन से जा भिड़ा ।
राहगीर नीतीश कुमार ने बताया कि, पर्यटक और स्थानीय व्यक्ति के वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण काफी टूट फूट हो गई । नैनीताल से टोयोटा गाड़ी संख्या यू.के.04 ए.बी.7488 लेकर जा रहे स्थानीय व्यक्ति के पीछे से एक आल्टो टैक्सी संख्या यू.के.04 टी.ए.1425 भी श्रातिग्रस्त हो गई ।
सड़क पर तीन वाहनों की टक्कर से सड़क जाम हो गई । पर्यटक के चोट लगने के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्ब्युलेंस सेवा को तत्काल बुलाया और चोटिल को नैनीताल के बी.डी.पांडे अस्पताल पहुंचाया,जहां घायल की तबियत ठीक है ।
घटना की सूचना देर में पुलिस को दी गई । बताया जा रहा है कि, गाड़ी के नुकसान को लेकर तीनों के बीच आपसी रजामंदी हो गई है ।