एक्सक्लूसिव : तब और अब की फोटो मे अंतर मुश्किल बता पाएंगे आप। मिट्टी से भरे गड्ढे, एक बारिश में हुए बराबर

मिट्टी से भरे गड्ढे एक बारिश में हुए बराबर
 अज़ीम खान, रामनगर।
यह मामला  रामनगर के एन एच 121 का है। यहां पर मज़ार के पास रपटे का हाल लोगों की जान जोखम में डाल रहा है। इससे सम्बंधित विभाग बेखबर है। दस दिन पूर्व बरसात होने के कारण यह रपटा क्षतिग्रस्त हो गया था।
सम्बंधित विभाग के द्वारा सड़क में गड्ढे होने पर उनमें केवल मट्टी का भरान किया गया था।
आज सवेरे बारिश होने सारी मट्टी बह गई। संबंधित विभाग को कोई कारगर उपाय करने थे। लेकिन नहीं किये गए। शायद किसी बड़ी घटना होने का इन्तज़ार है।
जहां पर गड्ढों में मिट्टी भराई से पहले और बाद की फोटो में आपको अंतर मुश्किल ही नजर आएगा कि कौन सी फोटो पहले की है और कौन सी बाद की।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!