रुद्रपुर के एमिनिटी एकेडमी 14 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

0
2
उत्तराखंड समाचार,

दिनेशपुर। 

कोरोना का कहर अब शहर में बढ़ता नजर आ रहा है। रुद्रपुर शहर के एमिनिटी एकेडमी में चल रही क्रिकेट एकेडमी के 14 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आये है| जिसके बाद से उनके साथ प्रशिक्षण ले रहे अन्य बच्चों व विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। 

बता दें विद्यालय में चलाई जा रही क्रिकेट अकेडमी में करीब 200 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे थे। वहीं एकेडमी के प्रबंधक सुभाष अरोड़ा का कहना है कि, कोरोना संक्रमित पाए गए सभी बच्चों को आइसोलेटेड कर दिया गया है | 

बता दे प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, जिसके मद्देनजर एमिनिटी एकेडमी के प्रबंधक सुभाष अरोड़ा ने एहतियात के तौर पर विद्यालय में चलाई जा रही क्रिकेट एकेडमी के करीब 200 बच्चों व कार्यरत स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें 14 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है।

 वहीं प्रबंधक सुभाष अरोड़ा ने बताया कि, कोरोना संक्रमित पाए गए बच्चों को आइसोलेटेड कर दिया गया है और उनके भोजन आदि सभी व्यवस्थाओं का भी प्रबंध कर दिया गया है।

बता दें इससे पूर्व भी एक विद्यालय में विद्यार्थियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, जिसके बाद से शहरभर में हड़कंप मच गया था।

 वहीं इस पूरे मामले में सीएमओ देवेंद्र पंचपाल का कहना है कि, जिन विद्यार्थियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी और संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। 

वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों का हायर सेंटर व जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here