रिर्पोट – भाविका बिष्ट
देहरादून शहर को सुव्यवस्थित करने व और बेहतर बनाने की कड़ी में नए साल की शुरुआत में देहरादून को Honk free बनाने का अभियान भी जुड़ चुका है।ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए ये कदम उठाया जाएगा।
हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि कैसे ध्वनि प्रदूषण दिन-ब-दिन मानव जीवन को कई तरह से प्रभावित करने वाली एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है।
ध्वनि प्रदूषण पर्यावरण में शोर के उच्च और असुरक्षित स्तर के कारण होने वाला प्रदूषण है, जिससे लोगों में चिड़चिड़ापन, तनाव, व घबराहट जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
शहरों में अनावश्यक हॉर्न ध्वनि प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। इससे निजात पाने के लिए एसपी ट्रैफिक पोलिस अक्षय कोंडे ने यह हांक फ्री देहरादून अभियान शुरू करने की सोची है।
अभियान के तहत इसमें एक Smart Traffic Signal Timer होगा, जिसके तहत चौराहे पर जिस दिशा से ज्यादा हॉर्न बजेगा,उस दिशा में ज्यादा समय तक रेड लाइट दिखाई जाएगी।
इस अभियान के तहत निम्नलिखित काम किए जायेंगें –
- इस कार्य को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई सरकारी विभाग जैसे कि, पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड , RTO आदि के साथ भागीदारी करेगी।मेडिकल एसोसिएशन, मुख्यत E&T डॉक्टर के साथ भी पार्टनरशिप की जाएगी ताकि लोग इसके प्रभाव और दुष्प्रभाव जान सके।
2.मोडिफाइड साइलेंसर लगाने पर की जाएगी प्रभावी कार्यवाही और IPC के तहत मुकदमें भी दर्ज कराएं जायेंगे।
- नई तकनीक स्मार्ट ट्राफिक सिग्नल टाइमर लगाई जाएगी जिसके तहत चौराहे पर जिस दिशा से ज्यादा हॉर्न बजाये जाएंगे उस दिशा के वाहनों को ज्यादा समय Red Light रेड लाइट दिखाई जाएगी।
4.यदि शहर क्षेत्र अंतर्गत कोई भी वाहन चालक अनावश्यक हॉर्न बजाते हुए वाहन पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और जुर्माना लग सकता है।
- लोगों को इस विषय में शिक्षित करने के लिए, नो हॉर्न के सम्बंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिक्षा और प्रचार प्रसार किया जाएगा।.