देशसेवा का सपना संजोये तमाम युवा ओवरएज की कगार। सेना भर्ती में युवाओं को मिले आयु सीमा में छूट
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। कोविड-19 के दौरान भर्ती आयोजित न होने से युवा ओवरएज हो रहे हैं। जिले के युवाओं का कहना है कि, कोरोना काल के दौरान सेना भर्ती आयोजित न हो पाने के कारण सेना में भर्ती होकर देशसेवा का सपना संजोये तमाम युवा अब ओवरएज की कगार पर पहुँच चुके हैं और अपनी अन्तिम भर्ती की आस लगाए हजारों युवा ओवरएज हो चुके हैं। जिससे युवाओं का मनोबल कहीं न कहीं कम जरूर हुआ है।
सुबह-शाम दौड़ लगाकर आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने बातचीत के दौरान अपनी समस्या बताते हुए कहा कि, वो सेना में भर्ती होकर देशसेवा करने के लिए पूरे मन से तैयारी कर रहे हैं। लेकिन कोविड-19 के दौरान किसी भी प्रकार की भर्ती न आयोजित हो पाने के कारण अब उनकी आयु सीमा समाप्त हो चुकी है। सेना की तैयारी करने वाले बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं का कहना है कि, सेना भर्ती सहित सभी एकदिवसीय परीक्षाओं में युवाओं को कम से कम दो वर्ष की छूट दी जाय। जिससे उन्हें उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके और राज्य सहित समूचे देश को सैनिक मिल सकें।