सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय, देहरादून में उत्तराखण्ड के पर्व ‘हरेला” पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जे. कुमार तथा अन्य द्वारा वृक्षारोपण करते हुए हरेला पर्व पर वृक्षारोपण करने के लिए अन्य कार्मिकों को भी प्रोत्साहित किया तथा अन्य कार्मिकों द्वारा भी विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्मिकों द्वारा परिसर से गाजर घास, लेटिना झाड़ियों इत्यादि का उन्मूलन भी किया गया ताकि रोपित किए गए वृक्ष भली भांति फल-फूल सकें।
विश्वविद्यालय में प्रत्येक वर्ष 22 जून से वृक्षारोपण का कार्यक्रम फाउंडर डायेक्टर सरदार गुरूचरण सिंह जी की पुण्य स्मृति में प्रारम्भ किया जाता है। इस वर्ष भी विश्वविद्यालय परिसर में “बरना” प्रजाति के वृक्ष रोपित करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसी श्रखंला में प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रजातियों के हजारों की संख्या में वृक्ष वितरित भी किये जाते हैं ताकि आस-पास का क्षेत्र हरियाली से फलीभूत हो सके।