रिपोर्ट /विजेन्द्र सिंह राणा
अभिभावकों ने काटा स्कूल में हंगामा!
पूरा विश्व कोरोना की त्रासदी से जूझ रहा है एवं कोरोना की इस गाइडलाइन में स्कूलों को फीस में रियायत देने संबंधित कुछ नियम कानून बनाए गए थे| आपको बता दें कि, हिल्टन स्कूल शिमला बायपास चौक ने बच्चों की 3 महीने की फीस जमा ना होने पर बच्चे का रिजल्ट रोक लिया।
बच्चे के रिजल्ट रोकने से बच्चों के अभिभावक में काफी रोष है एवं अभिभावक फीस जमा कराने की बात कहकर कुछ समय मांग रहे हैं।
तुरंत स्कूल अपने अड़ियल रवैए पर अड़ा है। जब इस संदर्भ में हमारे रिपोर्टर ने स्कूल के प्रिंसिपल से बात करनी चाहिए तो प्रिंसिपल ने बात करने से ही मना कर दिया।
बच्चों के अभिभावकों द्वारा शीघ्र फीस जमा करने की बात करने के बावजूद व्हाट्सएप पर रिजल्ट की मांग करने पर भी स्कूल प्रशासन रिजल्ट देने को तैयार नहीं है।
कुल मिलाकर स्कूल प्रशासन समस्या का निराकरण तो दूर अभिभावकों की बात सुनने को भी तैयार नहीं है।
स्कूल प्रशासन की मनमानी देख ऐसा प्रतीत होता है कि, ये अभिभावक दरवाजा खटखटाये तो खटखटाये किसका ?
देखें वीडियो:-