विजेंद्र राणा
देहरादून। मानवाधिकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता भूपेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी एवं डीआईजी/एसएसपी से देहरादून एसडीएम सदर कार्यालय में पास बनाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाए जाने की शिकायत की है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के चलते कोरोना फैलने की आशंका जताई है।
देहरादून निवासी मानवाधिकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता ने डीएम एवं डीआईजी देहरादून को अवगत कराया है कि जिस तरह पास बनाने के लिए एसडीएम सदर कार्यालय देहरादून में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर भीड़ एकत्र हो रही है, इससे कोरोना का खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि यदि भीड़ में से किसी एक में भी कोरोना निकला और उस व्यक्ति को इसका भान भी नहीं हो तो वह कई लोगों को संक्रमण कर सकता है।
उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराए जाने के आदेशों के बाद भी इस तरह इसका सरकारी कार्यालय में ही धज्जियां उड़ाया जाना कई सवाल खड़े करता है।
भूपेंद्र कुमार ने मांग करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
मानवाधिकार कार्यकर्ता ने यह गंभीर सवाल उठाए हैं और यह सीधे तौर से जानमाल से जुड़ा हुआ है। अब देखना यह है कि इस पर प्रशासन प्रशासन क्या कार्यवाही है।