रिपोर्ट:—महेश चंद्र पंत
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव को जनपद में एक्सपायरी डेट के उपरान्त भी बिक्री की जा रही भोजन सामग्री, दवाॅइयाॅ आदि की रोकथाम एवं उक्त सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने हेतु नामित किया गया है।
इस संबंध में आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिले के वरिश्ठ ड्रग इंस्पेक्टर, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अभिहीत अधिकारी, ऊधम सिंह नगर की बैठक ली गयी।
बैठक के पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर को मिली सूचना के आधार पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा खाद्य विभाग की टीम को लेकर, रूद्रपुर शहर के प्रतिष्ठित माॅल ई बाॅयचांस का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान माॅल में बहुत सी पैकिंग सामग्री समाप्ति तिथि के उपरान्त भी ग्राहकों के क्रय किये जाने हेतु रखी गयी थी। माॅल में खाद्य विभाग की टीम द्वारा आटे, मूॅग की दाल आदि के सैम्पल लिये गये है।
पकड़ी गयी सामग्री को सील कर, संबंधित को नोटिस जारी किये गये तथा सैम्पल को फूड एंड लेब टेस्टिंग प्रयोगशाला, रूद्रपुर भेजे गये हैं।
अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा खाद्य विभाग की टीम को नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद की आम जनता से अनुरोध किया गया है कि यदि समाप्ति तिथि के उपरान्त बिक्री की जा रही भोजन सामग्री, दवाॅईया आदि की किसी को कोई भी सूचना मिलती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर के कार्यालय में या मोबाइल नम्बर 9412088088 पर या जनपद के किसी भी पराविधिक कार्यकर्तागण को दें जिससे उक्त दुकान/माॅल/मेडीकल स्टोर का निरीक्षण कर, आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर डा0 सुधीर कुमार, वरिश्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मनोज सेमवाल, अभिहीत अधिकारी मनीश सिंह, आशुलिपिक ललित कर्नाटक एवं रक्षित बिशष्ट आदि उपस्थित रहे।