देहरादून। प्रेम, सद्भावना, भाईचारे और आस्था के प्रतीक ऐतिहासिक श्री झंडा जी महोत्सव 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है। दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज में देश-विदेश से आई संगतों का सैलाब उमड़ पड़ा है। भक्ति और श्रद्धा से सराबोर श्रद्धालु गुरु महाराज के जयकारों के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं।
बुधवार सुबह होगा श्री झंडा जी का आरोहण
बुधवार सुबह 7:00 बजे श्री झंडा जी को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी। वैदिक विधि-विधान से पूजन और स्नान कराने के बाद दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे के बीच श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज की अगुआई में श्री झंडा जी का विधिवत आरोहण किया जाएगा।
गुरु मंत्र पाकर धन्य हुई संगत
मंगलवार को श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को गुरु मंत्र प्रदान किया। गुरु महिमा का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि गुरु अज्ञान के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, जैसे सूर्य की किरणें सभी को समान रूप से रोशनी और ऊर्जा देती हैं। गुरु मंत्र प्राप्त कर संगत भाव-विभोर हो गई और श्रद्धा से श्री झंडा जी व श्री गुरु राम राय जी महाराज का आशीर्वाद लिया।
पूरब की संगतों की हुई विदाई
परंपरा के अनुसार, श्री झंडा जी आरोहण से पहले मंगलवार को पूरब की संगतों को पगड़ी, ताबीज और प्रसाद वितरित कर विदाई दी गई।
एलईडी स्क्रीन और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री दरबार साहिब परिसर में 5 एलईडी स्क्रीनों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, फेसबुक और यूट्यूब पर भी झंडा जी महोत्सव का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिससे देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु भी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन सकें।
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम तैनात
महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम तैनात है। अस्पताल द्वारा निःशुल्क दवाएं वितरित की जा रही हैं और एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, 17, 18 और 20 मार्च को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अब तक 150 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है।
नगर परिक्रमा 21 मार्च को
श्री झंडा जी महोत्सव के अंतर्गत 21 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा निकाली जाएगी, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे और गुरु महाराज के आशीर्वाद का लाभ लेंगे।
गुरु महिमा के रंग में रंगी संगत
मंगलवार को दरबार साहिब परिसर दिनभर श्री गुरु राम राय जी महाराज और श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के जयकारों से गूंजता रहा। संगतों ने भजन-कीर्तन और शबद सिमरन किया और गुरु महाराज की महिमा को आत्मसात किया।
श्री झंडा जी महोत्सव 2025 का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर क्षण प्रदान कर रहा है। भक्तों की अपार आस्था और उत्साह के बीच यह महोत्सव हर साल की तरह इस बार भी ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बन गया है।