जयप्रकाश नोगई
श्रीनगर गढ़वाल पौड़ी बस अड्डे के समीप पीपल चौंरीं परिसर में प्रशासन के द्वारा तालाबंदी करने पर संजय फौजी भाई अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल तथा वीरेंद्र सिंह नेगी पीसीसी सदस्य ने एसडीएम श्रीनगर तथा डीएम पौड़ी गढ़वाल को ज्ञापन प्रेषित किया संजय फौजी भाई का कहना है पुराने लोगों के अनुसार लगभग 1875 से बड़ और पीपल के वृक्ष तले चाहे राहगीर हों या गांवों के लोग हो बैकुंठ चतुर्दशी के समय डौंरा थाली लिए पुजारी हों या वर्तमान परिवेश में श्रीनगर से लगे गांवों से आने वाले लोग/मरीज अपनी गाड़ियों का इन्तजार करने के लिए, अस्पताल में आए तीमारदार,खून की जांच कराने आए लोग या किसी का इन्तजार करते लोगों के लिए यह स्थान बहुत उपयुक्त रहा है किन्तु प्रशासन द्वारा बीते सोमवार को इस परिसर में ताला लगा दिया जिससे बहुत से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आज जब की आचार संहिता भी लागू है शहर के अन्दर ज्वलंत मुद्दे कूड़ा निस्तारण, राष्ट्रीय राजमार्ग पर शो पीस बनी चार सालों से लगी स्ट्रीट लाइट,गली मौहल्लों की लाइट,बिना ढक्कन के नालियों के चेम्बर,चौक हो रही नालियां या ओवर फ्लो जैसी अव्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए आम जनमानस की सुविधाओं का जिस प्रकार से हनन किया जा रहा है यह बहुत ही चिंता का विषय है उन्होंने शीघ्र ही इस परिसर को खुलवाने की मांग की है।