स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में व्यापारियों ने छोटे व्यवसाइयों से जुड़े लोगों को विधायक से मिलाकर आर्थिक मदद की मांग की । विधायक संजीव आर्या ने भी हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया है । बरसात के बावजूद व्यापारी ज्ञापन देने के दौरान भीगते हुए सभा में खड़े रहे ।
नैनीताल के तल्लीताल में गांधी प्रतिमा के आगे व्यापारी और अलग अलग व्यवसाइयों ने नैनीताल विधायक संजीव आर्या का स्वागत किया । व्यापारियों ने विधायक से पहले अपनी टैक्स संबंधी समस्याएं कही और फिर धोबी, नाई, ब्यूटी पार्लर, नाव चालक, टैक्सी चालक समेत असंगठित क्षेत्र के सामान्य व्यवसाइयों की बड़ी समस्या के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि, उनका व्यवसाय लगभग शून्य हो गया है लेकिन खर्चे बरकरार हैं । कार्यक्रम के दौरान एकाएक बरसात हो गई, व्यापारी बरसात के बावजूद कार्यक्रम के अंत तक जुटे रहे । व्यापारी नेता मारुति साह ने कहा कि हमारे शहर में कई किस्म के व्यवसायी हैं जो इस दौरान पीड़ा में हैं लिहाज उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए । उन्होंने मांग की है कि व्यापारियों को उभारने के लिए छोटे छोटे इंटरेस्ट पर ऋण दिया जाए तांकि वो आर्थिक बोझ से उभर सकें ।
विधायक संजीव आर्या ने कहा कि, असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को सरकार की तरफ से मदद मुहैया कराई जाएगी । इसके अलावा उन्होंने वित्त सचिव से व्यवसाइयों के लोन पर ऋण को आमदनी शुरू होने तक राहत दिल के का भी मांग की है और असंगठित क्षेत्र के लोगों को आर्थिक मदद देने को कहा है ।