स्मॉल सेविंग्स स्कीम में डाकघर की सभी बचत योजनाएं शामिल हैं, इन स्कीम्स में निवेश करने पर पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटी मुनाफा मिलता हैl
इसी वजह से डाकघर बचत योजनाएं हमेशा से निवेश का एक अच्छा विकल्प रही हैंl अगर आप अपने पैसे सही जगह निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैl
डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश पर आयकर की धारा 80-सी के तहत कर में छूट प्रदान की जाती हैl
सरकार ने डाकघर की बचत योजनाओं पर बीते महीने ब्याज दरों में इजाफा किया है,इसके अलावा इनमें निवेश करने पर आयकर की धारा 80-सी के तहत कर में छूट प्रदान की जाती हैl
डाकघरों में 2 और 3 साल की सेविंग स्कीम्स, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, किसान विकास पत्र, डाकघर मासिक आय खाता और सुकन्या योजना में कम पैसा निवेश कर मोटी रकम हासिल कर सकते हैंl
सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज पाने वाली स्कीम है,इस योजना का मकसद बेटियों का भविष्य उज्जवल करना हैl
10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर यह अकाउंट डाकघर में खुलवाया जा सकता है, इस योजना पर निवेश करने पर 7.6 फीसदी का सालाना ब्याजदर मिलती हैl साथ ही आयकर लाभ का फायदा भी उठाया जा सकता हैl
किस योजना में कितना मिलेगा ब्याज
- डाकघर की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत अब आपको 7.4 प्रतिशत के जगह 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगाl
- डाकघर की मासिक आय योजना पर अब 6.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा हैl
- डाकघर की 2-वर्ष की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर 5.7 प्रतिशत हो गई है पहले इन पर 5.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा थाl
- डाकघर की 3-वर्षीय फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज 5.5 प्रतिशत से 5.8 प्रतिशत हो गई हैl
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर सालाना 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता है, इसकी अवधि 5 साल होती हैl
- किसान विकास पत्र पर निवेश करने पर सालाना 6.9 प्रतिशत ब्याज मिलता है, निवेश की न्यूनतम राशि एक हजार रुपये हैl