लोकेशन :- लालकुआँ
नैनीताल जिले कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने राज्य सरकार कि नई गाइडलाइन का अनुपालन कराये जाने के लिये लालकुआँ स्थित नैनीताल जिले कि सीमा पर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
साथ ही मानवता को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज हित के कार्य करने के निर्देश दिये ।वहीं मिशन हौसला के तहत कोरोना कर्फ्यू में जरूरतमंदों को हर संभव ऑक्सीजन सिलेंडर, राशन, भोजन उपलब्ध कराये जाने मे मदद किये जाने के दिशा-निर्देश दिये ।
इस दौरान एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि, लालकुआँ में पुलिस के द्वारा कोविड कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा हैं जिसमें मानव धर्म को अपनाते हुए शालीनता को ध्यान में रखते हुए सख्ती से कोविड कर्फ्यू का पालन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं । वही मोबाईल टीम जगह जगह जाकर कोविड कर्फ्यू का पालन करवा रही हैं ।