लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्ट :- विशाल सक्सेना
प्रदेश काँग्रेस कमेटी के आह्वान पर अगस्त क्रान्ति के अवसर पर आज बिन्दुखत्ता मे झण्डा यात्रा निकाली गई, जो कि काररोड बिन्दुखत्ता स्थित प्राथमिक विधालय से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार मे होते हुए प्राथमिक विधालय मे समापन हुई । इस दौरान अगस्त क्रांति मे संकल्प लेते हुए भाजपा हटाओं देश बचाओ नारे के तहत अगस्त क्रांति मनाई गई ।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी ने कहा कि 1942 मे महाराष्ट्र के मैदान से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने नारा दिया था ।अंग्रेज भारत छोड़ो उसी तरह आज भारत मे भाजपा छोड़ो का नारा दिया जा रहा है ।आज कांग्रेस की झण्डा जो कि आन्दोलन का प्रतीक है जिसे मनाते हुए आज झण्डा यात्रा निकाली जा रही है ।
वही बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने कहा कि महात्मा गाँधी को श्रदाँजलि देते हुए अगस्त क्रांति के अवसर पर भाजपा भगाओ कांग्रेस लाओ के नारे के तहत महंगाई बढ़ चुकी है जिस मुद्दों को लेकर 2022 चुनाव मे रोजगार विकास को लेकर काँग्रेस को लाना है ।