इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
सतपुली तहसील के अंर्तगत सभी ग्राम प्रहरियों ने आज इकठ्ठा होकर तहसीलदार सुधा डोभाल को ज्ञापन दिया ।
ग्राम प्रहरियों का कहना है कि उनके द्वारा कोविड काल मे जोखिम लेकर प्रवासियों की मदद की गई , जिस तरह से मुख्यमंत्री व विभागों के द्वारा आशा कार्यकर्ता ,अंगनबाड़ी, पुलिस , प्रधान आदि को प्रोत्साहित किया गया तो उसी तरह हमे भी प्रोत्साहन किया जाना चाहिये था ,जो नही किया गया ।
दूसरी मांग में कहा गया कि PRD के समक्ष उनका भी वेतन होना चाहिये ।
आपको बता दें कि ग्राम प्रहरी का वेतन 2000 रुपये है,जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रहरियों को राजस्व पुलिस व रेघुलर पुलिस दोनों का कार्य करना पड़ता है यदि कोई भी सूचना हो तो सबसे पहले इन्ही से ली जाती है या फिर इन्ही को मौके पर जाना पड़ता है ।
अभी तक ग्राम प्रहरियों के आई डी कार्ड तक नही बने हैं इनको सरकार अपना छोटा कर्मचारी भी नही समझती।
इस मौके पर नई कार्यकारणी भी बनी जिसमे सर्वसम्मति से मुकेश रावत को अध्यक्ष चुना गया ।