कई वर्षों से स्कूल में चल रही तहसील। अधूरा पड़ा तहसील भवन का निर्माण कार्य
– आखिर क्यों सोए हैं जनप्रतिनिधि
रिपोर्ट-अनुज नेगी
पौड़ी। जनपद पौड़ी के तहसील चौबट्टाखाल का कामकाज पिछले कई वर्षो से प्राथमिक विद्यालय चौबट्टाखाल से चल रहा है,मगर जनप्रतिनिधि कुम्भकर्ण की नींद सोए हुए है।
तीन करोड़ पचास लाख (3.50) की लागत से बनने वाला तहसील भवन का निर्माण 2018-217 से सांसद विधायक एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण रुका हुआ है। आधा-अधूरा बना भवन निर्माण के लिए अब विभग्ग के पास बजट का संकट पैदा होने लगा है। लेकिन, शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों इसकी सुध लेने के लिए तैयार ही नही है।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2004 को चौबट्टाखाल तहसील अस्तित्व में आई। लेकिन तहसील का काम काज आज भी प्राथमिक विद्यालय चौबट्टाखाल में ही चल रहा है। इस दौरान मांग उठने लगी कि तहसील का अपना भवन नही है।वर्ष 2016-17 में तहसील भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ जिसका जिम्मा ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी को मिला,बजट की पहली किश्त 80 लाख व दूसरी क़िस्त 50 लाख विभाग को मिली, बजट के आभाव चार वर्षों में सिर्फ भवन का ढांचा ही तैयार की किया गया।
बता दें कि, कार्यदाई संस्था निर्माण निगम पौड़ी द्वारा अब तक निर्माणाधीन तहसील भवन पर करीब 1.30 लाख खर्च किये जा चुके हैं, फिर भी तहसील भवन की सिर्फ चार दीवारे खड़ी की गई है।
वही उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने इस मामले पर कहा कि, चौबट्टाखाल निर्माणाधीन तहसील भवन का कार्य पिछले चार वर्षो से चल रहा है। बजट अभाव के कारण तहसील भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। अगर शासन से भवन निर्माण में लिए बजट स्वीकृति कर देते तो जल्द ही तहसील भवन बन सकता है।B