उत्तराखंड, ऊ सि नगर
किच्छा -दिलीप अरोरा
जैसे जैसे राज्य मे कोविड का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे वैसे कोविड मरीजों की संख्या भी।
जिसकी वजह से इससे जुड़ी दवाइयो और ऑक्सीजन गैस की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है पर बहुत सी जगहों पर गैस की उपलब्धता भी आसानी से नहीं हो पा रही है तो इसी का फायदा कुछ लोग ऐसी आवश्यक वस्तुओ की कलाबजारी करकर उठा रहे है। जिसको रोकने के लिए प्रशासन ने सम्पूर्ण राज्य मे अपनी टीमों को गठन करने में साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखे है।
आज इसी क्रम में एसटीएफ को शिकायत मिलने पर अचानक एस टी एफ ने एक्शन लेते हुए अपनी कुमाऊं टीम को अलर्ट किया और पंतनगर टीम प्रभारी एमपी सिंह अपनी टीम के साथ किच्छा शहर के अम्बेडकर चौक स्थित एस एम गैसेस पर पहुंच गए|
जहां उन्होंने छापा मारा वहा से 52 ऑक्सीजन के सिलेंडर जिनमे 33 भरे हुए सिलेंडर सहित एक 45 वर्षीय किच्छा नई बस्ती निवासी युवक जाफ़र अली पुत्र साबिर अली को 4 फ्लो मिटर और कुछ रिफ़्लिंग के समान सहित गिरफ्तार कर लिया और किच्छा कोतवाली मे अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धराओ मे मुकदमा भी पंजीकृत कराने के साथ पूछताछ शुरू कर दी है।
एसटीएफ की यह कार्यवाही शहर मे चर्चा का विषय बन गयी है और लोग इस कार्यवाही की सराहना करते नहीं थक रहे है।इस कार्यवाही के दौरान टीम में एस आई के जी मठपाल और बृजभूषण गुरुवाणी सहित गोविन्द सिंह,चंद्रशेखर,सुरेन्द्र सिंह कनवाल, दुर्गा सिंह, मनमोहन, नवीन कुमार, शामिल रहे।