स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में एक अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर नैनीताल में यू.पी.से आकर अवैध काम करने वालों से सचेत रहने और उनकी वैरिफिकेशन की कार्यवाही करने को कहा है ।
जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे पत्र में कहा गया है कि ये लोग अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा, अवैध निर्माण, बिना लाइसेंस के ट्यूरिस्ट गाइड और दूसरे धन्धे कर रहे हैं, जो नैनीताल की फिजा के लिए खतरनाक हैं।
नैनीताल में भारतीय जनता युवा मोर्चा(भा.ज.यु.मो.)के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नितिन कार्की ने जिलाधिकारी धिराज गर्भयाल के माध्यम से एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है । पत्र में नैनीताल की विश्व में लोकप्रियता का जिक्र करते हुए यहां के बिगड़ते माहौल के बारे में जानकारी दी गई है ।
पत्र में कहा गया है कि नैनीताल में अनियंत्रित तरीके से यू.पी.से आए लोग अवैध कारोबारों और अवैध निर्माणों में लिप्त हैं । ये लोग मुरादाबाद, रामपुर, टांडा और दढ़ियल जैसे शहरों से आ रहे हैं । ये लोग अवैध कार्यों में लिप्त रहते हैं जिससे क्षेत्र की शांति भंग होने का भय है । उन्होंने कहा कि ये आने वाले समय में पर्यटन के लिए घातक है। बुधवार 25 अगस्त को लिखे गए इस पत्र में सरकार से संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों का वैरिफिकेशन कर इन्हें नियंत्रित करने की मांग की गई है ।