नाबालिक बच्ची की निर्मम हत्या मामले में नया मोड़। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई रेप की पुष्टि
– पुलिस ने फरार अभियुक्त को तलाश करने के लिए कई टीमें बनाई
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में ऋषिकुल के पास कॉलोनी में हुई 11 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हुआ है। मगर एक आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से हरिद्वार के लोगों में आक्रोश है और मासूम बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं और आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग कर रहे हैं।
मासूम बच्ची की रेप के बाद निर्मम हत्या करने के बाद पूरे हरिद्वार में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग कर रहे हैं। नाबालिक बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई है अब पुलिस के ऊपर जल्द से जल्द फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि, बच्ची की गुमशुदगी के मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची का संदिग्ध परिस्थिति में शव को बरामद कर लिया था।
इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में एक अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है। इस मामले में छह टीमें एसएसपी के निर्देश पर बनाई गई है। एसओजी बीच में कार्य कर रही है कई जगह पुलिस द्वारा दबिश दी गई है।जल्दी फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनका कहना है कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसमें जो परिजनों द्वारा तहरीर दी गई थी रेप और मर्डर की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है। अब हमारे द्वारा इसी को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
मासूम बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब रेप की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस द्वारा जल्द फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई है। मगर अभी तक फरार अभियुक्त पुलिस की हिरासत से बाहर है। पुलिस के ऊपर लगातार दबाव बन रहा है कि जल्द से जल्द फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाए। अब देखना होगा पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर पाती है। क्योंकि हरिद्वार के लोगों में इस घटना को लेकर लगातार आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।