स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार शाम पर्यटक की गोली से पर्यटक युवक के घायल होने की घटना निकली फर्जी । कोतवाल ने झूठी खबर देकर जमीनी विवाद के प्रतिद्वंदी को फंसाने के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू की ।\
नैनीताल कोतवाली को रविवार शाम खबर मिली थी कि बारह पत्थर पर्यटन क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर दो लोग फरार हो गए हैं । पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और पुलिस के 112 नंबर पर फोन कर सूचना देने वाले तक पहुंची । फोन करने वाले 22 वर्षीय फैजल ने 0ओलिस को बताया कि उसकी कोहनी और पीठ पर चुकार गोली निकल गई है ।
फैजल उस वक्त खून से लथपथ था जिसे लेकर पुलिस तत्काल स्थानीय बी.डी.पांडे अस्पताल ले आई । फैजल का इलाज चल रहा था कि इसी बीच पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी । फैजल ने बताया कि फईम नाम का युवक मोटर साइकिल सी.डी.डिलक्स संख्या यू.पी.21 क्यू 2463 में एक अन्य साथी के साथ पहुंचा और उसे गोली मारकर फरार हो गया ।
पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर से फईम का पता लगाया और उसे फोन किया । फईम के तर्कों के बाद पुलिस ने फैजल से दोबारा कड़ाई से पूछताछ की । पुलिस ने फैजल के मोबाइल को चैक किया तो उसे फईम की मोटरसाइकिल का नंबर एक दूसरे नंबर से भेजा हुआ मिला । फैजल से और कड़ी पूछताछ की गई तो उसने सारी हकीकत बताते हुए इसे फएम को फंसाने की साजिश बता दिया । कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि फैजल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।