रिपोर्ट:–महेश चन्द्र पन्त
रुद्रपुर किच्छा बाईपास स्थित व्यवसायिक को श्री गणेश चतुर्दशी का दिन भारी पड़ा , जब नगर निगम रुद्रपुर प्रशासन की टीम ने उन्हें 3 दिन के भीतर अपने खोखा दुकानें आदि हटा लेने का नोटिस थमा दिया।
तीन दिन बाद ऐसा न करने पर नगर निगम प्रशासन रुद्रपुर स्वयं खोखा ,फड, दुकानें आदि हटा देगा और खर्च की वसूली भी दुकानदारों से करेगा
ऐसा तुगलकी फरमान जारी होने से दुकानदारों के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह अपनी परिवार की सुरक्षा व भविष्य को लेकर चिंता ग्रस्त है।
आनन- फानन में व्यवसाईयों ने आज अपनी दुकानें बंद कर किच्छा बाईपास रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में शांतिपूर्वक धरना दिया।
दुकानदारों का कहना है कि वह लोग 40- 45 परसों से किच्छा बाईपास रोड स्थित नजर छोटी मोटी दुकाने खोखा बनाकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं व परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं ।नगर निगम रुद्रपुर को वर्षों से नियमानुसार निर्धारित शुल्क भी अदा किया जा रहा है ।
सरकार की स्वरोजगार योजनाअंतर्गत कई दुकानदारों ने लोन भी लिया हुआ है।
नगर निगम प्रशासन रुद्रपुर रोडवेज परिषद में पी .पी .पी मोड पर isbt टर्मिनल बनवाने के प्रस्ताव खो दुकानें हटाई जाने की वजह बता रहा है।
शहर के बीचों-बीच घनी आबादी व व्यस्त आवागमन वाले क्षेत्र में, टर्मिनल बनाए जाने को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं ?एक बड़े ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए सैकड़ों परिवारों को उजाड़े जाने पर भी प्रश्नचिंह लग रहे हैं?
भाजापा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने धरने पर बैठे दुकानदारों से संपर्क किया व उनकी व्यथा को सुना । उन्होंने व्यथित दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि उन्हें उजड़ने नहीं दिया जाएगा । भाजापा बसाने , बचाने पर विश्वास करती है ना कि उजाड़ने पर।
कल दिनांक 27 अगस्त को भाजापा अध्यक्ष के नेतृत्व में दुकानदारों का एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मिलेगा व उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराएगा।
संकट की इस घड़ी में भाजापा अध्यक्ष श्री अरोड़ा की पहल से व्यवसाईयों में उनके प्रति आभार विश्वास का भाव दृष्टिगोचर होंडा स्वाभाविक है।
भाजापा अध्यक्ष शिव अरोड़ा, व्यथित व असुरक्षित व्यवसायियों के खेवनहार बन , उन्हें राहत प्रदान करेंगे उम्मीद की जानी चाहिए।