दिनेशपुर उधम सिंह नगर
ब्यूरो रिपोर्ट : विशाल सक्सेना
अतिक्रमण की जद में दिनेशपुर : कही ठेले वालो का कब्जा तो कही दुकानदारों के होर्डिंग बोर्ड का कब्जा।
दिनेशपुर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में फुटकर सब्जी विक्रेता ठेलो वालों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।
जिसके कारण सुबह से शाम तक राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगो का कहना है की शनिवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है जिसमे फल सब्जी एवं अन्य विक्रेता मैन मार्केट में दिनेशपुर मुख्य मार्ग पर दोनो और अपनी अपनी दुकानें लगाते है और मार्ग के दोनो ओर ठेले वाले जगह जगह सड़क किनारे खड़े रहते है।
इसके अलावा बाजार में खरीदारी करने आए लोग अपनी बाइकों को मुख्य मार्ग पर किनारे आड़ा-तिरछा खड़ा कर देते है इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।
मुख्य मार्ग पर लगने वाले इस जाम से लोग काफी परेशान हैं। जिसके कारण यातायात बाधित होने पर जाम की स्थिति बन जाती हैं और आवाजाही मुस्किल हो जाती है इससे यहा से गुजरने वाले लोगो को भी काफी दिक्खतो का सामना करना पड़ता है। इन फुटकर विक्रेताओं को साप्ताहिक हाट बाजार में सब्जी फल फ्रूट की दुकानें लगाने के लिए नगर पंचायत दिनेशपुर द्वारा तोलानी राशि की वसूली भी की जाती है।
इसके बावजूद शहर में सब्जी मंडी परिसर होने के बाद भी पंचायत के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रत्येक शनिवार को सड़क किनारे दुकानें लगने से स्थानीय लोगो के अलावा स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चो और लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यही नहीं कभी कभी हाट बाजार में बड़े वाहनों की आवाजाही पर लड़ाई झगडे की नौबत तक आ जाती है देखा जाए तो कही न कही स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का नतीजा आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है।
हॉट बाजार में यातायात व्यवस्था सही नहीं होने के कारण जाम लग जाता है सड़क पर आड़े तिरछे वाहन लोग खड़े कर देते है जिससे भी रास्ते पर भीड लग जाती है।
जबकि नियमानुसार सड़क की पट्टी पर दुकान लगाने पर बैन है किंतु नगर पचायत फिर भी सडक पर दुकानें लगवाती हैं इसके आलावा नगर पंचायत पार्किंग की वसूली तो करती है लेकिन गाड़ियों को सड़क किनारे,और गलियों में खड़ी करवाती है जिस कारण काफी वार्डों के रास्ते बंद हो जाते हैं वही जाम की व्यवस्था को सुधारने में भारी मशकत करनी पड़ती है जबकि ये जिम्मेदारी नगर पंचायत की है जहां स्टाफ की भी भरमार है। पुलिस अपराधियों पर नजर रखे या जाम खुलवाये। इस पर प्रभारी अधिकारी नगर पंचायत जो की गदरपुर के उप जिलाधिकारी भी है को संज्ञान लेना चाहिए।