देहरादून:
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पौड़ी – इं० डीपीसी रावत ने कहा कि, पिछले 20 सालों से बीजेपी कांग्रेस के करनी और कथनी मे फर्क नजर आ रहा है।
देहरादून विधानसभा मोथोरोवाला धर्मपुर मे विधायक निधि/ पी.डब्लू.ड़ी. के द्वारा सड़को पर टल्ले लगाने का काम हो रहा है पर इन सड़कों के गुणवत्ता पर सवाल जरूर खड़े होते हैं। जिस प्रकार से बिधायक निधि के बजट को, पी.डब्लू.ड़ी. विभाग द्वारा कार्य किया जाता है|
वह एक केवल लीपा पोती का काम हो रहा है। जिस हिसाब से यह मरम्मत का कार्य हो रहा है यह एक महीना भी टिकने वाला नहीं है पिछले साल भी इसी तरह हमने खबर दी थी, मोथरोवाला, नॉटी कर्णप्रयाग रोड की
जिसका असर केवल 2, दिनों में ही विभाग द्वारा ठीक किया गया था!
इं० डीपीसी रावत ने कहा कि, यह एक अजीब सी विडम्बना है पिछले 20 सालो से प्रदेश के लिये कि, जब किसी कार्य पर आम जनता शिकायत करे और सरकार तब उस घोटाले पर कार्रवाई करे।
यह पूरे प्रदेश के सड़को मे पी.डब्लू.ड़ी और विधायक निधि मे घोटाले हो रहे हैं पर सरकार कोई ठोश कार्रवाई नही करती हैं|
इं० डीपीसी रावत ने कहा कि, कही ना कही यह सब मिली भगत है पी.डब्लू.ड़ी और बिधायक की तभी इस तरह के कार्य हो रहे है। आजकल टेंडरों मे पचास प्रतिशत आम खुला कमीसन मांगा जाता हैं जिसका नतीजा से आज प्रदेश मे घटिया रोड बन रही हैं जो कि एक बरसात मे ही पूरी सड़क उखड़ जाती हैं।