कल्जीखाल :
यूँ तो पहाड़ों में कई जगहों पर मेंन रास्ते खराब स्थिति में है ।सरकार भी सबको रिपेयर करने की बात करती है ।
आज जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं वो सतपुली के निकट कल्जीखाल ब्लॉक की है।
आपको बता दें कि, कल्जीखाल माननीय मुख्यमंत्री जी का गृह ब्लॉक है ये झूला पुल 2010 में क्षति ग्रस्त हो गया था, जिसका निरीक्षण शासन द्वारा किया गया था लेकिन तब से अब तक पुल न बन सका।
(Uttarakhand news, Uttarakhand news in Hindi,Uttarakhand news hindi)
लोग डर के साये में लटके हुए झूला पुल को पार करते हैं, यहाँ की पूर्व ग्राम प्रधान सुशीला देवी का कहना है कि, पुल कभी भी गिर सकता है और बड़ी दुर्घटना हो सकती है कई गाओं के लोगो को ये एकमात्र पुल सातपुली से जोड़ता है ।
यहाँ पर PMGSY एक सड़क बना रही है जो कि आजकल डामरीकरण हो रही है ये सड़क बठखोलू रौतेला कुड़ी गांव को आपस में सातपुली से जोड़ेगी।
(Uttarakhand hindi news,Latest Uttarakhand news, उत्तराखंड समाचार)
सबसे बड़ी बात यह है कि, ये पहली सड़क होगी जो पूरी तरह से तैयार है लेकिन इस पर गाड़ी नही जा सकती क्योंकि इस सड़क को झूला पुल के बजाय मोटर पुल की जरूरत है और मोटर पुल पर अभी जमीनी विवाद की वजह से अटका हुआ है।
सतपुली के पूर्व ग्राम प्रधान(कुड़ी गांव निवासी)जगदम्बा डंगवाल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड व सम्बंधित विभाग से अनुरोध किया है कि जल्द पुल निर्माण करवा कर सभी गाओं को मोटर पुल की सौगात देंगे।