बद्रीनाथ धाम में बकरी ईद से संबंधित गतिविधियों के विरोध में बद्रीपुरी की जनता हुई एक । मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
आज बकरा ईद के मौके पर बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत बन रहे हैं आस्था पथ के द्वारा निर्माणधीन सरकारी इमारत में बद्रीनाथ धाम में रह रहे मुस्लिम समुदाय के मजदूरों द्वारा नवाज पढ़ी गई थी, जिसको लेकर बद्रीनाथ धाम की जनता ने हिंदू व सनातन धर्म के विरुद्ध बद्रीनाथ की भूमि बकरी ईद संबंधित गतिविधियों को लेकर आक्रोश जताया।
जिसके परिपेक्ष में बद्रीनाथ व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद नवानी के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहित व बामणी माना गांव के नवयुवक व महिलाओं द्वारा बद्रीनाथ थाने में पहुंच कर बकरी ईद संबंधित गतिविधियों करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर बद्रीनाथ से वापस भेजने की मांग की है।
व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद नवानी का कहना है कि, आजकल श्रावण मास का महीना चल रहा है लेकिन यहां की स्थानीय लोगों को मंदिर में दर्शन नहीं करने दिया जा रहा है और कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पहुंचे हैं।
और इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इन लोगों द्वारा बद्रीनाथ धाम में बकरी ईद से संबंधित गतिविधियों की जबकि बद्रीनाथ धाम के एक्ट 183 के अंतर्गत लिखा गया है कि बद्रीनाथ धाम में बद्रीनाथ की धार्मिक गतिविधियों के अलावा अन्य किसी भी तरह की गतिविधियां यहां पर न की जाए और आज हमारे हिंदू सनातन धर्म के लिए एक दुर्भाग्य का दिन है कि यहां पर एक निर्माणाधीन सरकारी संपत्ति के भीतर बकरी ईद संबंधित गतिविधिया कि गई जो एक निंदनीय घटना है। और हम प्रशासन से निवेदन करते हैं कि जो भी लोग इस दुखद घटना में सम्मिलित थे उनके खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बद्रीनाथ सरपंच संगीता मेहता व पांडुकेश्वर की सरपंच सरिता रावत का कहना है कि जिस तरीके से आज कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बकरी ईद संबंधित गतिविधिया की गई जिसको देखकर लगता है कि भविष्य में इनके द्वारा धाम में अपना वर्चस्व बना कर मस्जिद का भी निर्माण यह लोग कर देंगे जोकि हम सबके लिए दुखद विषय है ।
बद्रीनाथ नवयुवक के अध्यक्ष राघव कुमार का कहना है कि विश्व में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र श्री बद्रीनाथ धाम है लेकिन वर्तमान समय में हिंदू समुदाय के लोग वह स्थानीय लोगों को यहां नाही दर्शन की अनुमति है और ना पूजा की लेकिन बाहर से मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पहुंच कर बकरी ईद संबंधित गतिविधिया कर रहे हैं तो क्या यह उनकी पूजा नहीं है जब हम स्थानीय लोग पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ के लिए आते हैं तो हमारे आधार कार्ड वह अन्य दस्तावेजो की जांच की जाती है जिसके बाद ही हमें बद्रीनाथ आने दिया जाता है लेकिन जब यह लोग यहां पहुंच रहे हैं तो किस आधार पर यह लोग यहां पहुंच रहे हैं।
थानाध्यक्ष बद्रीनाथ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए जिनके खिलाफ मुकदमा दाखिल कर दिया है । जिनमे हरेंद्र सिंह पवार S/o स्वर्गीय बालप सिंह ग्राम चाई जोशीमठ।
नाजिर s/o अब्दुल जलील ग्राम बलिया टोली किसररा ।आजम ,s/o सल्लोमुद्दीन ग्राम मचकुरी थाना कोचा हामन, जिला किशनगंज बिहार । के विरूद्ध धारा 188 आईपीसी , 51 B आपदा प्रबंधन अधिनियम 2/3 महामारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ।