रिपोर्ट (कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में गांव को जाने वाली सड़क का एक हिस्सा टूटने के कारण राहगीरों को खतरा हो गया है । ग्रामीण अब सड़क सुधारने की मांग कर रहे हैं।
नैनीताल में टांकी बेंड के समीप सड़क धंस गई है, जिससे वाहनों समेत स्थानीय लोगों के गिरने का खतरा हो गया है । नैनीताल से हिमालय दर्शन होते हुए किलबरी, पंगोट, घू घू खान, बगड़, विनायक, कुंज खड़क, कोटाबाग आदि जाने वाले मोटर मार्ग में टांकी बेंड से कुछ पहले मार्ग धंस गया हैं।
मार्ग एक किनारे से खाई की तरफ धंस गया है, जिससे वाहन का पहिया नीचे जाने का खतरा बन गया है । इसके अलावा इस बिजी मार्ग में पैदल चलने वालों की संख्या भी बहुत अधिक है और अंधेरे के समय हादसे की संभाना बढ़ गई हैं।
यह मार्ग नैनीताल को दर्जनों गांव से जोड़ता है और इसके गड्ढे में हुए किसी बड़े हादसे के अलावा इस मार्ग के धंसने से मार्ग अवरुद्ध हो सकता हैं। इससे कई गांव का संपर्क मंडल मुख्यालय नैनीताल से कट जाएगा और फल, सब्जी समेत दूध व अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति भी ठप हो सकती हैं।
बताया जा रहा है कि, ये मार्ग लंबे समय से टूटा हुआ है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सूचना के बावजूद इसे सही करने के लिए नहीं आते हैं । अब ग्रामीण इसे जल्द सही करने की मांग कर रहे हैं ।