कुंभ ड्यूटी के लिए गए पीआरडी जवानों की सैलरी अभी तक भी नहीं मिली जबकि कुंभ ड्यूटी अप्रैल 21 को समाप्त हो चुकी थी । पीआरडी जवानों ने राजस्व विभाग में भी ड्यूटी की थी ,उनका पैसा भी रुका हुआ है।
आज एक बार फिर पीआरडी जवानों के साथ रोजगार की समस्या पैदा हो चुकी हैं मगर पीआरडी वालों की सुध लेने वाला कोई नहीं है ।
एक मामला संज्ञान में आया हैं कि,पौड़ी जिले से जो जवान कुंभ ड्यूटी के लिए गए थे उनकी सैलरी अभी तक भी नहीं आयी है, जबकि कुंभ ड्यूटी अप्रैल 21 तारीख को समाप्त हो चुकी थी ।
साथ ही कोरोना में ड्यूटी कर रहे जवानों के भर्ती में भी अनियमितता बरती जा रही है। जिसमें की पौड़ी जिले से 100 जवान लगे हैं।
सूत्रों द्वारा पता लगा कि, ब्लॉक द्वारा अप्रशिक्षित जवानों को ड्यूटी पर भेजा जा रहा है जबकि प्रशिक्षण प्राप्त जवान घर बैठे हुए हैं।
पर्वतजन द्वारा इस मामले में पौड़ी डी.ओ से बात कि गयी उन्होंने बताया कि,राज्य सेक्टर से अभी तक बजट पास न होने के कारण सैलरी जवानो के खाते में नहीं पहुंची है ।बजट पास होते ही उनके खातों में पैसे डाल दिए जाएंगे ।
साथ ही उन्होंने जवानों के भर्ती में भी अनियमितता बरतने की बात को गलत बताया और कहा कि, जितने भी जवान ड्यूटी कर रहे हैं वो प्रशिक्षण प्राप्त जवान हैं ।