विधायक ठुकराल पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। कहा रोड नहीं तो वोट नहीं। सड़क गड्ढों में हुई तब्दील
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
रुद्रपुर। विधानसभा क्षेत्र में सुंदरपुर गांव की सड़क खस्ताहाल होने पर ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ खासा नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सड़क में हुवे गड्ढों में पौधे रोपकर आक्रोश भी जताया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने विधायक एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान ग्रामीणों का आरोप था कि, विधायक वायदे कर भूल जाते हैं। सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंदरपुर की सड़क पिछले 10 साल से खस्ताहाल है। जिस पर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
बता दें कि, तमाम ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने सड़क में हुए गड्ढों में पौधे रोपे। साथ ही रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। उन्होंने विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि, विधायक राजकुमार ठुकराल ने क्षेत्र वासियों को मात्र वोट के लिए इस्तेमाल किया है। वह कई बार सड़क को लेकर अपनी मांग रख चुके हैं। लेकिन आज तक किसी ने भी ग्रामीणों की मांग पर संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा।