लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- विशाल सक्सेना
लालकुआँ कोतवाली के अन्तर्गत दो दिन मे दो युवकों ने फाँसी पर झूलकर जीवनलीला समाप्त की जिससे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है ।
शनिवार की देर रात को नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन निवासी नगर पंचायत लालकुआँ मे सफाई नायक श्रीपाल के बड़े पुत्र सचिन उम्र 30 वर्ष ने अपने कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।जिसके बाद परिजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद शव को नगर पंचायत के स्वर्ग वाहन से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक के पिता श्रीपाल नगर पंचायत लालकुआं में सफाई नायक है जिसके चलते उनके निवास पर गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने निवास पर पहुँच कर परिवार को ढाढ़स बंधाया मृतक युवक की तीन मासूम पुत्रियां है ।
युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । बता दें कि विगत दिवस हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम आवासीय कॉलोनी में भी एक युवक हाईस्कूल मे पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी जिसके बाद उसके परिवार मे भी कोहराम मचा हुआ है लगातार दो दिन मे क्षेत्र के दो युवकों की असमय मृत्यु से क्षेत्र मे शोक की लहर है ।