देहरादून:
मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने आज 16 अगस्त को अपनी तीसरी बैठक में पुलिस ग्रेड पे पर आखिरकार निर्णय ले लिया है इस मामले पर अब जल्द ही उप समिति रिपोर्ट तैयार करेगी और कैबिनेट में रखेगी ।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में तमाम अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे पर बैठक कर चर्चा की। इस बैठक में मंत्रिमंडल ने सभी पहलुओं को देखते हुए अपना अंतिम निर्णय ले लिया।
उपसमिति की दो बैठकों के बाद तीसरी बैठक में आखिरकार पुलिसकर्मियों की मांग पर आखिरी फैसला लिया गया।अब अगली कैबिनेट तक पुलिसकर्मियों के इस मामले को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।
सूत्रों से पता लगा हैं कि बैठक में पुलिसकर्मियों के 4,600 ग्रेड पे को लेकर बात नहीं बन पाई है और तमाम दिक्कतें और ग्रेड पे के चलते पुलिस कर्मियों को 4,600 ग्रेड पे मिलना मुश्किल दिख रहा है।
जहां एक तरफ सरकार को बाकी विभागों से भी बढ़े हुए ग्रेड पे की मांग उठने की आशंका नजर आ रही है वही दूसरी तरफ वित्त के लिहाज से भी सरकार पर बड़ा बोझ पड़ने के कारण इस मांग का पूरा होना मुश्किल दिख रहा है।
देखना होगा कि कैबिनेट पुलिस ग्रेड पे पर क्या निर्णय लेती हैं क्यूंकि अंतिम निर्णय तो कैबिनेट का ही होगा ।