वो झूठे राष्ट्रवाद की दुहाई देकर हमें शहद में भी परोस रहे जहर
– सीएसई का बड़ा खुलासा: शहद में चीन से आयातित शूगर मिलाकर बेच रहे अधिकांश ब्रांड
– शु़द्धता की कसौटी पर पतंजलि समेत सभी बड़े ब्रांड फेल
रिपोर्ट- गुणानंद जखमोला
देहरादून। पतंजलि के अधिकांश उत्पाद आज तक वैज्ञानिक परीक्षण में फेल पाये गये हैं। शुद्ध घी का दावा करने वाले पतजंलि का खुलासा उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस रावत ने एक वीडियो में किया था। इसके बाद पतंजंलि का शहद भी अब परीक्षण में फेल हो गया है। हालांकि दूसरे बड़े ब्रांड भी परीक्षण में फेल रहे हैं। लेकिन वो झूठे राष्ट्रवाद की दुहाई नहीं देते।
पतंजलि पर इसलिए फोकस है कि यह स्वदेशी का नारा देता है और शहद समेत कई उत्पादों के लिए चीन से आयातित सामान का उपयोग करता है। सीएसई द्वारा आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में पतंजलि समेत विभिन्न कंपनियों द्वारा बेचे जा रहे मीठा जहर यानी शहद में मिलावट का खुलासा किया गया है। परीक्षण में 13 ब्रांडों में से तीन ब्रांड- सफोला, मार्कफेड सोहना और नेचर्स नेक्टर (1 नमूना)- ने एनएमआर सहित सभी परीक्षणों को पास किया। जबकि पतंजलि शहद सी3 और सी4 शुगर परीक्षण में पास हुई, लेकिन दोनों नमूने टीएमआर और एनएमआर परीक्षण में विफल हुए।