लालकुआँ गौला रोड स्थित सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य गेट के सामने दो दिन पूर्व तीन दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्ज़े से हजारों की नकदी व चोरी का अन्य सामान बरामद कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है । वही मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व गौलारोड स्थित की यश पान भंडार सहित दो अन्य दुकानों से अज्ञात चोरों ने हजारों की नकदी बीड़ी, सिगरेट, रजनीगंधा सहित हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया था । पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की थी ।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जिसके आधार पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजू कश्यप उर्फ चपटा पुत्र स्वामी दयाल निवासी संजय नगर लालकुआँ, आजाद खाँन निजाम उर्फ गुड्डू पुत्र अजीम खान निवासी लाईनपार संजय नगर रेलवे फाटक लालकुआँ, सुमित सिंह उर्फ पुत्तू पुत्र पप्पू सिंह निवासी खड्डी मौहल्ला संजू को धर दबोचा । तीनो के कब्ज़े से चोरी का सामान और 3700 हजार की नकदी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनका चौथा साथी किच्छा निवासी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।